भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कटक और भुवनेश्वर के लोगों के लिए एक विशेष सलाह जारी की है. मौसम विभाग की ओर से 26 सितंबर की सुबह 8.30 बजे से 27 सितंबर को सुबह 8.30 बजे की अवधि के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है. इसमें तूफान के मद्देनजर सुझाव देने के अलावा चेतावनियों, संभावित प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गरज के साथ एक या दो बार तेज (2 से 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे) मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी तरह भुवनेश्वर में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी तथा 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके होंगे. इससे प्रभाव के कारण चक्रवात के दौरान दृश्यता कम होगी, जिससे सड़कों पर हादसे की संभावनाएं रहेंगी तथा कमजोर संरचनाओं को नुकसान हो सकती है. निचले इलाके में जलभराव की समस्या हो सकती है तथा जलभराव के दौरान मैनहोल या नालियों में गिरने से बचने के लिए जनता को सलाह दी गयी है. प्रशासन को निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए उचित राहत अभियान चलाने को भी कहा गया है.