भुवनेश्वर. चक्रवात गुलाब की गंभीरता को लेकर राज्य सरकार द्वारा हाई अलर्ट किये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिले के परालाखेमुंडी के सब-कलेक्टर दिलीप कुमार महाराणा ने काशीनगर एनएसी में निचले क्षेत्र और संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और आगामी चक्रवाती तूफान और भारी वर्षा के लिए स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन चक्रवात गुलाब से निपटने के लिए तैयार है. निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

