-
दो दिनों तक समुद्र तट पर जाने पर लगी पाबंदी
-
मीडिया कवरेज के दौरान सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की सलाह
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला प्रशासन ने संभावित चक्रवाती तूफान गुलाब के मद्देनजर जिले के सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. लोगों को घरों में रहने, समुद्र तट पर नहीं जाने के साथ-साथ मीडिया कवरेज के दौरान पत्रकारों को सुरक्षात्मक उपाय अपनाने को कहा गया है. इस चक्रवात के 26 सितंबर की शाम तक दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने की संभावना है.
गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने कहा कि जिले के संवेदनशील इलाकों में लोगों को शिफ्ट करने, पेयजल आपूर्ति और जरूरत पड़ने पर अन्य आवश्यक गतिविधियों के लिए सरकारी तंत्र सक्रिय कर दिया गया है. कृषि और अन्य विभागों को नुकसान का आकलन करने के लिए सतर्क कर दिया गया है, क्योंकि भारी बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है.
कुलांगे ने कहा कि जिले में समुद्र तट दो दिन यानी कल और परसों के लिए बंद रहेंगे, क्योंकि भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. उन्होंने सभी को घर के अंदर रहने के लिए कहा और मीडिया कर्मियों से रिपोर्टिंग करते समय सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

