भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात गुलाब ने अभी लैंडफाल भी नहीं किया कि इसके अगले 24 घंटों के बाद एक चक्रवाती हवाओं के कारण बंगाल की खाड़ी में 28 सितंबर को फिर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह जानकारी आज भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्विट कर दी है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर ने शनिवार को कहा कि 27 सितंबर, 2021 के आसपास पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इस निम्न दबाव प्रणाली के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ ही 29 सितंबर के आसपास पश्चिम बंगाल तट तक पहुंचने की संभावना है.