नवरंगपुर. जिले के रायघर प्रखंड के कोडोभाटा में शनिवार को पुलिस कैंप में बिजली के संपर्क में आने से एक जवान की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान जिले के जटाबल गांव निवासी इसाक हरिजन के रूप में हुई है, जबकि घायल जवान का नाम टंका सौरा है. बताया गया है कि इसाक फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने शिविर में एक खिड़की की लोहे की ग्रिल को छुआ. इससे वह बिजली की चपेट में आ गये, क्योंकि शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें से विद्युत प्रवाह हो रही थी. इधर, उनको बचाने के लिए स्वीच बंद करने के प्रयास के दौरान टंका भी घायल हो गया. बोर्ड में भी बिजली आ रही थी. इस दौरान इसाक की मौके पर ही मौत हो गई, टंका को रायघर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
