भुवनेश्वर. डीएवी, कलिंगनगर द्वारा अन्तर विद्यालयीन हिन्दी दोहा-वाचन प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल अंचल-1 के 23 स्कूलों के कुल 90 से भी अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया तथा हिन्दी वाचन कौशल के विकास में अपनी-अपनी हुनर दिखाई. इस अवसर पर आयोजक डीएवी कलिंगनगर के प्राचार्य बिपिन कुमार साहू ने अपने स्वागत-संबोधन में जोर देकर यह कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण मेधावी बच्चों के हुनर प्रदर्शित करने और उनके सतत विकास में उनके दक्ष तथा अनुभवी शिक्षकों के बीच लगभग दो सालों तक बहुत बड़ा बाधा अवश्य रहा, लेकिन इस हिन्दी दोहा-वाचन प्रतियोगिता ने वह बाधा दूर कर दी है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रुप से प्राप्त किया डीएवी, सीडीए कटक तथा डीएवी यूनिट-8, भुवनेश्वर ने, जबकि दूसरा स्थान मिला डीएवी चन्द्रशेखरपुर को. तीसरे स्थान से संतोष किया डीएवी इफ्फको पारादीप ने. प्रतियोगिता के मनोनीत निर्णायकों में डीएम स्कूल, भुवनेश्वर के हिन्दी पीजीटी पंकज कुमार मिश्र, केन्द्रीय विद्यालय नं.5, भुवनेश्वर की संगीत शिक्षिका शुभकीर्ति त्रिपाठी ने योगदान दिया. हिन्दी माह सितंबर के आयोजन के क्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल अंचल-1 की यह प्रतियोगिता सदैव याद रहेगी. आयोजन को सफल बनाने में डीएवी,कलिंगनगर के सभी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …