भुवनेश्वर. हिंदी पखवाड़ा के क्रम में आज खुर्दारोड मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा महान साहित्यकार रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती का आयोजन किया गया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. रामधारी सिंह दिनकर एक भारतीय हिंदी कवि, निबंधकार, देशभक्त और शिक्षाविद् थे, जिन्हें सबसे महत्वपूर्ण आधुनिक हिंदी कवियों में से एक माना जाता है. भारतीय स्वतंत्रता से पहले के दिनों में लिखी गई उनकी राष्ट्रवादी कविताओं के परिणामस्वरूप वे विद्रोह के कवि के रूप में परिचित हुए. इस अवसर पर रंजन कुमार मोहंती, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, खुर्दारोड द्वारा इस महान विभूति को पुष्पांजलि अर्पित की गई. समारोह में भाग लेते हुए कर्मचारियों ने इस प्रसिद्ध व्यक्तित्व के जीवन और उनकी कृतियों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर उनकी पावन स्मृति में एक लघु वृत्तचित्र फिल्म का प्रसारण किया गया. कार्यक्रम का संचालन यलीना पंडा, राजभाषा अधिकारी, खुर्दारोड ने किया.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …