कोरापुट. जिले के दशमंतपुर प्रखंड के लुल्ला गांव के निकट न्यू कॉलोनी में पिकअप वैन के पलट जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गये और तीन की हालत गंभीर है. खबरों के मुताबिक, सभी घायलों को जहां दशमंतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है. उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. बताया गया है कि दुर्घटना उस समय हुई, जब लुल्ला गांव से कोरापुट जा रहे यात्रियों को ले जा रही पिकअप वैन न्यू कॉलोनी के पास पलट गई. उसके चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
