भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 644 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें 72 बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों की आयु 18 साल के अंदर है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 375 तथा स्थानीय संक्रमण के 269 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 14, बालेश्वर जिले में 34, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 5, कटक जिले में 77, देवगढ़ जिले में 4, ढेंकानाल जिले में 6, गजपति जिले में 1, गंजाम जिले में 6, जगतसिंहपुर जिले में 28, जाजपुर जिले में 20, झारसुगुड़ा जिले में 5, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 11, केंदुझर जिले में 1, खुर्दा जिले में 283, मालकानगिरि जिले में 5, मयूरभंज जिले में 15, नयागढ़ जिले में 6, पुरी जिले में 22, रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 10, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 13 तथा स्टेट पूर में 67 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 445
अब तक कुल परीक्षण : 19517845
अब तक कुल पाजिटिव : 1022594
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1008671
अब तक कुल सक्रिय मामले : 5713