भुवनेश्वर. 24 सितंबर की शाम तक पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण म्यांमार के तट और इससे सटे मार्तबन की खाड़ी पर बना हुआ है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और पूर्वोत्तर तथा इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव में 24 सितंबर की शाम के आसपास उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
इस सिस्टम के अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है. इससे ओडिशा और आसपास के इलाकों में फिर से भारी बारिश होने की संभावना है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …