भुवनेश्वर. लूटने के मामले में राजधानी स्थित शहीद नगर पुलिस ने बुधवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसने पुरी के एक युवक को नशीला पदार्थ देकर उसका कीमती सामान लूट लिया था. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक महिला ने वीडियो कॉल पर उसे रिश्ते का लालच दिया. पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला ने अपनी पहचान एक प्रतिष्ठित संस्थान की छात्रा के रूप में बताई. बाद में वे युवक के बताये स्थान पर मिले, जहां उसे नशीला पदार्थ दिया गया और लूट लिया गया. उसकी शिकायत के आधार पर शहीद नगर पुलिस ने तलाशी शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर से पांच लाख रुपये बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक, उसे पहले कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. महिला पीड़ितों को प्रसाद में नशीला पदार्थ देकर फंसाती थी. पुलिस ने कहा कि उसने लोगों को रिश्तों में फंसाने के लिए कई बहाने बनाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …