बलांगीर. बलांगीर जिले के पुइंतला प्रखंड के दुर्गापाली गांव में बुधवार को एक स्कूल के अंदर एक महिला शिक्षिका पर उसके पति ने हमला कर दिया. बताया गया है कि दुर्गापाली हाई स्कूल की संस्कृत शिक्षिका संजुरानी देवता अपने पति प्रदीप पंडा द्वारा किये गये हत्या के प्रयास में बाल-बाल बच गईं. उसने स्कूल के अंदर उसका गला काट कर जान से मारने की कोशिश की.
जानकारी के अनुसार, संजुरानी ने एक साल पहले प्रदीप से शादी की थी. शादी के तुरंत बाद वह दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. प्रताड़ना सहन न कर पाने के कारण वह दुर्गापाली में किराए के मकान में अलग रह रही थी. आज सुबह करीब 11 बजे प्रदीप संजुरानी से मिलने स्कूल गया और उसे अपने घर वापस जाने को कहा, लेकिन उसने मना किया तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया.
हालांकि स्कूल के कर्मचारियों ने संजुरानी को बचाया और उसे बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. कर्मचारियों ने प्रदीप को भी पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. महिला का इलाज किया जा रहा है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …