भुवनेश्वर. लगातार भारी वर्षा के कारण ओडिशा में तीन प्रमुख नदियां अभी भी उफान पर हैं. आज सुबह नौ बजे ब्राह्मणी नदी पानपोश में 174.33 मीटर और जेनापुर में 21.35 मीटर पर बह रही थी. सुवर्णरेखा जमशोलाघाट में 46.80 मीटर और राजघाट पर 06.85 मीटर पर बह रही थी. इसी तरह मथानी में जलका खतरे के स्तर 05.50 मीटर के मुकाबले 06.10 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी. हीराकुंड जलाशय में आज सुबह नौ बजे जलस्तर 629.52 फीट था. बाढ़ का पानी 12 गेट से छोड़ा जा रहा है. 1,78,685 क्यूसेक पानी जलाशय में प्रवेश कर रहा है, जबकि 2,16,804 क्यूसेक पानी गेट से छोड़ा जा रहा है.
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …