-
हनुमान सिंघी अध्यक्ष, राजेश अग्रवाल महासचिव एवं सरोज सुंदरका बने कोषाध्यक्ष
कटक. टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को धूमधाम से आयोजित हुआ. इसमें सत्र 2021-23 के लिए हनुमान सिंघी को अध्यक्ष, राजेश अग्रवाल को महासचिव व सरोज सुन्दरका को कोषाध्यक्ष पद की शपथ संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी व पूर्व सचिव सज्जन केजरीवाल ने समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों व संस्था के बहुत से सदस्यों की उपस्थिति में दिलायी. इसके अलावा नरेश खटोड़, भंवरलाल गोदारा को उपाध्यक्ष एवं विनय जैन, सज्जन अग्रवाल को सहसचिव और मनोज सिंघी, मनीष गनेरीवाला, राजेन्द्र लोढ़ा, महावीर पेड़ीवाल, विष्णु मोदी, शैलेश कानोड़िया, सौम्य रंजन राउत, कमल पटवारी, मनीष कोचर, मनीष शर्मा, शशि चोरड़िया, मुरारी लाल अग्रवाल, मुकेश चौरड़िया व विशाल नांगलिया को कार्यकारिणी सदस्य के लिए शपथ दिलायी गयी.

कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसमें गणेश प्रसाद कंदोई, सुभाष गुप्ता, सूर्यकांत सांगनेरिया, नथमल चनानी, शंकर गुप्ता, कमल सिकरिया, रमन बागड़िया, हेमन्त अग्रवाल, सुरेश भरालेवाला, शरद सांगनेरिया, सुरेश कमानी, पदम भावसिंहका, पवन चौधरी आदि प्रमुख हैं. सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की. निवर्तमान व वर्तमान सचिव राजेश अग्रवाल ने पिछली टीम के द्वारा किये गए प्रमुख कार्यों का संछिप्त ब्यौरा सभा के समक्ष रखा. कार्यक्रम का कुशल संचालन शुभकरण जैन ने किया और अंत में अध्यक्ष हनुमान सिंघी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञपित किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
