फूलबाणी. कंधमाल जिले के मरलंगा ग्राम पंचायत के सिलीकिसिटागुड़ा गांव में एक दर्दनाक घटना में दो नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतकों की पहचान चांदनी पलटसिंह और आरफा चलनसेठ के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 10 साल थी.
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब दो बजे दोनों नाबालिग बच्चियां गांव के तालाब में नहाने गई थीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे डूबने लगीं. उन्हें डूबता देख स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और हालत गंभीर होने पर उन्हें सुवर्णगिरि अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
