-
परिवार ने लगाया जेल में प्रताड़ित किये जाने का आरोप
कटक. जिले के महंगा थाना क्षेत्र के बराहीपुर गांव में हत्या के एक दोषी ने पैरोल की अवधि खत्म होने से एक दिन पहले अपने घर में खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान राजकिशोर नायक के रूप में बतायी गयी है. वह 2008 में एक हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद से चौद्वार जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. कोविद-19 मामलों में वृद्धि के दौरान राज्य सरकार ने उसे इस साल 8 मई को पैरोल पर रिहा कर दिया था.
उसके परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि वह जेल नहीं लौटना चाहता था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसे वहां प्रताड़ित किया जा रहा था. इसलिए उसने अपनी पैरोल अवधि समाप्त होने से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया. उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए भी जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
