
बालेश्वर. बालेश्वर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर की गयी छापेमारी में ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, जालेश्वर थाने की पुलिस ने कल जिले के राजपुर क्षेत्र में छापेमारी की और इस दौरान एसके ममताज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गयी.
आज सुबह उसने झाड़ेश्वरपुर बस्ती में एसके नूर हुसैन के घर पर छापेमारी की गयी और 150 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई. इस सिलसिले में हुसैन को उसकी पत्नी और दो बेटों एसके भिकारी तथा एसके राजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
