गोविंद राठी, बालेश्वर
कम दबाव के कारण हो रही लगातार बारिश एवं बाढ की वजह से जलभराव की समस्या जिले के पर्याय सभी ब्लॉक एवं गांव में है. इसी दौरान पानी के घेराव में एक गर्भवती महिलाएं फंसी गयी थी. यह खबर मिलते ही सदर विधायक स्वरुप दास वहां नाव लेकर पहुंचे और महिला को वहां से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बालेश्वर के सदर विधानसभा क्षेत्र के ओलंदा सरगां पंचायत के मंदाधार गांव में हुई.
घटना में बालेश्वर सदर विधानसभा क्षेत्र के ओलंदा सरगां पंचायत के मंदाधार गांव की एक गर्भवती महिला पानी के घेराव में फंस गयी थी. प्रसव के दर्द के बावजूद उन्हें अस्पताल ले जाना संभव नही हो पा रहा था. खबर मिलते ही सदर विधायक स्वरूप कुमार दास ने उक्त गर्भवती महिला को नाव से करीब पांच किलोमीटर तक सुरक्षित बाहार निकाला एवं इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. महिला ने अस्पताल में एक शिशु पुत्र को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों के स्वस्थ होने की सूचना है.