भुवनेश्वर. राज्यपाल प्रो गणेशीलाल व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य तथा राष्ट्र की सेवा के लिए दीर्घ जीवन की कामना की है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनके स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना की है. इधर, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जन-जन के प्रिय, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि अपने निर्णायक नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और कल्याणकारी नीतियों से न केवल आपने लोगों का जीवन सुगम बनाया है,बल्कि एक सुरक्षित,श्रेष्ठ व आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है.
देश के लिए आपका समर्पण, अथक परिश्रम, एकनिष्ठ सेवा-भाव एवं सबको साथ लेकर चलने का संकल्प, हम सभी कायकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मैं महाप्रभु जगन्नाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं. आप सदैव प्रसन्नचित्त रहें और ऐसी ही ऊर्जा से राष्ट्र सेवा में संलग्न रहें.
आपके मार्गदर्शन में उज्ज्वला जैसी योजना से गरीब माताओं-बहनों का जीवन संवारने, 21वीं सदी के भारत के भविष्य को गढ़ने तथा मां भारती की सेवा के अनेकों अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है
इधर, कंधमाल के सांसद और कीट-कीस के संस्थापक डा अच्युत सामंत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनकी दीर्घायु की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रभु जगन्नाथ को स्वस्थ तथा दीर्घायु रखें.
विश्वकर्मा जयंती पर धर्मेन्द्र प्रधान ने दी शुभकामनाएं
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने विश्वकर्मा जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सृजन, निर्माण, शिल्प, वास्तुकला, समेत समस्त संसारिक वस्तुओं के अधिष्ठात्र देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान विश्वकर्मा एक कौशल, कुशल और आत्मनिर्भर भारत बनाने के हम सब के प्रयासों पर सदा अपना आशीष बनाए रखें.