Home / Odisha / ओडिशा में भारी बारिश में मरने वालों की संख्या आठ हुई, दो लापता

ओडिशा में भारी बारिश में मरने वालों की संख्या आठ हुई, दो लापता

  • जाजपुर में पिता-पुत्र के शव नदी से बरामद

  • भारी बारिश से राज्य के कुल 4,964 गांव प्रभावित

भुवनेश्वर. ओडिशा में भारी बारिश के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है, जबकि दो अन्य लापता बताये गये हैं. जाजपुर जिले के बारी पंचायत के गंगाधरपुर गांव के पास बुधवार को बाढ़ के पानी में बह गए पिता-पुत्र गुरुवार को मृत पाए गए.

स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने उनके शव गंगाधरपुर के पास एक झाड़ी के नीचे से पाया. बताया गया है कि गंगाधरपुर के किशोर सिंह गायों के झुंड के साथ पास के एक गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में फंस गए. उनके बेटे कैलाश सिंह ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बह गए.

इधर, ओडिशा के 24 जिले पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं. इसके बाद कुछ हिस्सों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा बुधवार को साझा की गई एक स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में इन दिनों भारी बारिश के दौरान छह लोगों की मौत हो गई है. इधर, जाजपुर में आज दो शव बरामद किये गये हैं.

पिछले हुई भारी बारिश से ओडिशा के कुल 4,964 गांव प्रभावित हुए हैं. दीवार गिरने से केंद्रापड़ा जिले में तीन, खुर्दा में एक डूबने से, गंजाम और सोनपुर जिले में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि निश्चिन्तिकोइली (कटक) और बलांगीर जिले के पुइंतला ब्लॉक में डूबने से दो लोगों के लापता होने की खबर है.

ओडिशा आपदा प्रतिक्रिया कार्रवाई बल की कुल 5 टीमों को बालेश्वर, भद्रक और केंद्रापड़ा जिलों में तैनात किया गया है, जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 2 टीमों को बचाव और बहाली कार्यों के लिए तैनात किया गया है.

बीते तीन दिनों के दौरान 13 से 15 सितंबर तक ओडिशा में औसतन 173 मिमी बारिश हुई है. इनमें जगतसिंहपुर में 395.9 मिमी, पुरी में 374.7 मिमी, बौध में 367.6 मिमी, सोनपुर में 311.8 मिमी और कटक में 289.6 मिमी बारिश हुई है. बुधवार को बालेश्वर के भोगराई, केंदुझर के घाटगांव, पुरी के काकटपुर और सुंदरगढ़ जिलों के सुबदेगा और सुंदरगढ़ में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *