भुवनेश्वर. ऊपरी जलभंडार क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण दो नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि कई अन्य नदियों उफान पर हैं. महानदी में भी उफान है. जानकारी के अनुसार, जलका नदी आज सुबह छह बजे तक 5.50 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले बालेश्वर के मथानी में 6.63 मीटर पर बह रही थी. हालांकि जलस्तर स्थिर रहा.
इसी तरह भद्रक जिले के अखुआपड़ा में आज सुबह छह बजे तक बैतरणी 18.29 मीटर पर बह रही थी, जबकि खतरे का स्तर 17.83 मीटर है. यहां नदी अभी भी उफान पर थी. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, कुशभद्रा, ब्राह्मणी, बैतरणी, बूढ़ाबलंग और सुवर्णरेखा नदियों में सात स्थानों पर जलस्तर बढ़ रहा है.
आज सुबह छह बजे हीराकुंड बांध में जलस्तर 628.39 फीट पर था, जबकि जलाशय की क्षमता का कुल स्तर 630 फीट है. यहां 24 गेटों के माध्यम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा था. इसमें जल प्रवाह 4,35,794 क्यूसेक था, जबकि बहिर्वाह 4,23,089 क्यूसेक था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

