Home / Odisha / भारत पर्यटन, भुवनेश्वर ने मनाया हिन्दी पखवाड़ा

भारत पर्यटन, भुवनेश्वर ने मनाया हिन्दी पखवाड़ा

भुवनेश्वर. भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की सहायक निदेशक रश्मि सोनिया तिर्की के कुशल नेतृत्व में 14 सितंबर को हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय विद्यालय नं.6,पोखरीपुट,भुवनेश्वर के अवकाशप्राप्त प्राचार्य अशोक पाण्डेय ने परम्परागत दीप प्रज्ज्वलन कर तथा उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित कर किया. अपने संबोधन में पाण्डेय ने भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की सहायक निदेशक रश्मि सोनिया तिर्की की तरह हिन्दी को जनसम्पर्क भाषा के रुप में विकसित करने के लिए व्यक्ति की नहीं अपितु व्यक्तित्व के विकास का संदेश दिया. भारत पर्यटन,भुवनेश्वर के सदस्यों की संख्या भले ही कम हैं, फिर भी प्रतिवर्ष रश्मि सोनिया तिर्की हिन्दी पखवाड़ा आयोजित करतीं हैं तथा अवसर पर हिन्दी-ओडिया कवितापाठ का भी सफल आयोजन करातीं हैं. पाण्डेय ने यह भी बताया कि ओडिशा में पर्यटन के विकास को बढावा देने में हिन्दी-ओड़िया की उपयोगिता को स्वीकारकर भारत पर्यटन,भुवनेश्वर आरंभ से ही अपनी सक्रियता का परिचय दे दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि खड़ी बोली हिन्दी के जन्मदाता भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जिनकी 171वीं जयंती गत 09सितंबर के मनाई गई वे जब मात्र 15 साल थे तभी वे अपने माता-पिता के साथ पुरी आकर भगवान जगन्नाथ से खड़ी बोली हिन्दी के असाधारण व्यक्तित्व पाने का उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया था. इस अवसर पर आयोजित स्वरचित हिन्दी कवितापाठ में कविता गुप्ता,डा निधि गर्ग,ऋतु महिपाल,अनूप अग्रवाल तथा नियाज ने अपनी-अपनी कविताओं का सस्वर वाचन किया.स्वागत संबोधन तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती रश्मि सोनिया तिर्की ने किया.

Share this news

About desk

Check Also

सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी – प्रभाती परिडा

उपमुख्यमंत्री ने ओडिशा सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश पुरी। उपमुख्यमंत्री प्रभाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *