-
कहा-समाजसेवा के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिब्द्ध रहने के लिए प्रेरित करेगा
भुवनेश्वर. जाने-माने समाजसेवी व सुश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व करियर काउंसिल के चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्र को थियोफनी यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय ने पीएचडी की मानक डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है.
कोरोना काल में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं, जैसे डॉक्टरी सलाह, अस्पताल में बेड के इंतजाम, सूखा राशन, खाना, दवाइयां व समाज को वैक्सिन आदि दिलवाने में अहम भूमिका निभाने तथा पश्चिमी ओडिशा में पिछले 22 सालों में उनके अहम योगदान को देखते हुए यह उपाधि प्रदान की गयी है.
दिल्ली में इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित दीक्षांत समारोह हुआ पीएचडी की मानद डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिमी ओडिशा में मिश्र का बहुत योगदान रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा व रोजगार दिलाने में तथा सहयोग करने में उनका बहुत बड़ा योगदान है. इन्हीं सेवाओं की वजह से थियोफेनी विश्वविद्यालय ने उन्हें सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य की कामना की. डा मिश्र ने इस उपाधि के लिए विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि यह सम्मान न सिर्फ मुझे अपितु अन्य लोगों को भी समाजसेवा के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिब्द्ध रहने के लिए प्रेरित करेगा.