शैलेश कुमार वर्मा, कटक
भारी बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में कोहराम मचा दिया है. कई दुकानों में पानी घुसने से नुकसान हुआ है. निश्चिंतकोइली तथा नटाकेई गांव में दो युवक मछली पकड़ने के दौरान लापता हो गये हैं. इनके बचाव के लिए तलाशी अभियान चलाया गया. शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ आठगढ़ प्रखंड के अंतर्गत कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है. जानकारी के अनुसार, राधाकृष्णपुर पंचायत के खंडुआली गांव में रेंगाली नहर में दो दरारों के कारण बारिश का पानी घुस गया. इससे सैकड़ों एकड़ धान के खेत जलमग्न हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि गांवों के लोगों को फसल के नुकसान के कारण गंभीर नुकसान की आशंका है. इधर, लगातार बारिश में कटक शहर पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया. जगह-जगह पर पानी भरने के कारण लोगों के आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. शहर के निचले इलाकों में घुटनों भर पानी जमा हुआ है. लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम नालों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. कटक के पट्टापोल, राउसपाटना, मीड़िया बाजार, नंदीसाही, झोलासाही, गोपाल जीउ लेन, बंगाली साही, भगतपुर, बदामबाड़ी, खाननगर एवं सीडीए इलाके में सड़कों पर घुटनों भर पानी लगने के कारण आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.