भुवनेश्वर. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को कहा कि उत्तरी ओडिशा पर सक्रिय डीप डिप्रेशन आज कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा.
भुवनेश्वर स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि डीप डिप्रेशन पिछले छह घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और झारसुगुडा से 80 किमी दक्षिण-पूर्व और संबलपुर से लगभग 85 किमी पूर्व में केंद्रित था. अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 6 घंटों के दौरान इसके कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की बहुत संभावना है.