भुवनेश्वर. ओडिशा में हो रही भीषण बारिश के कारण आठ नदियों में उफान है. जलस्तर 10 स्थानों पर बढ़ रहा है. सोमवार को ओडिशा के आपातकालीन संचालन केंद्र (ईओसी) ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार देवी, कुशभद्रा, ब्राह्मणी, बैतरणी, सुवर्णरेखा, वंशधारा, रुशिकुल्या और जलका नदियों में 10 स्थानों पर जलस्तर बढ़ रहा है.
अलीपिंगल में देवी नदी 11.76 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले 10.85 मीटर पर बह रही थी. निमापड़ा में 10.76 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले कुशाभद्रा 09.85 मीटर पर बह रही थी. जेनापुर में 23.00 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले ब्राह्मणी में पानी 22.00 मीटर पर बह रहा था.
आनंदपुर में खतरे के स्तर 38.36 मीटर के मुकाबले बैतरणी में जलस्तर 37.45 मीटर और अखुआपड़ा में 17.83 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले 17.33 मीटर पर था. जमशोलाघाट में खतरे के स्तर 49.15 मीटर के मुकाबले सुवर्णरेखा नदी 48.32 मीटर और राजघाट में खतरे के स्तर 10.36 मीटर के मुकाबले 09.45 मीटर पर बह रही थी.
गुनुपुर में 84.00 के खतरे के स्तर के मुकाबले वंसधारा नदी 83.00 मीटर पर बह रही थी. पुरुषोत्तमपुर में 16.83 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले रुशिकुल्या 15.83 मीटर पर बह रही थी. मथानी में जलका नदी खतरे के निशान 05.50 मीटर के करीब बह रही थी.