Home / Odisha / ओडिशा में भारी बारिश से आठ नदियों में उफान, 10 स्थानों पर बढ़ रहा जलस्तर

ओडिशा में भारी बारिश से आठ नदियों में उफान, 10 स्थानों पर बढ़ रहा जलस्तर

भुवनेश्वर. ओडिशा में हो रही भीषण बारिश के कारण आठ नदियों में उफान है. जलस्तर 10 स्थानों पर बढ़ रहा है. सोमवार को ओडिशा के आपातकालीन संचालन केंद्र (ईओसी) ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार देवी, कुशभद्रा, ब्राह्मणी, बैतरणी, सुवर्णरेखा, वंशधारा, रुशिकुल्या और जलका नदियों में 10 स्थानों पर जलस्तर बढ़ रहा है.

अलीपिंगल में देवी नदी 11.76 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले 10.85 मीटर पर बह रही थी. निमापड़ा में 10.76 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले कुशाभद्रा 09.85 मीटर पर बह रही थी. जेनापुर में 23.00 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले ब्राह्मणी में पानी 22.00 मीटर पर बह रहा था.

आनंदपुर में खतरे के स्तर 38.36 मीटर के मुकाबले बैतरणी में जलस्तर 37.45 मीटर और अखुआपड़ा में 17.83 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले 17.33 मीटर पर था. जमशोलाघाट में खतरे के स्तर 49.15 मीटर के मुकाबले सुवर्णरेखा नदी 48.32 मीटर और राजघाट में खतरे के स्तर 10.36 मीटर के मुकाबले 09.45 मीटर पर बह रही थी.

गुनुपुर में 84.00 के खतरे के स्तर के मुकाबले वंसधारा नदी 83.00 मीटर पर बह रही थी. पुरुषोत्तमपुर में 16.83 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले रुशिकुल्या 15.83 मीटर पर बह रही थी. मथानी में जलका नदी खतरे के निशान 05.50 मीटर के करीब बह रही थी.

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *