भुवनेश्वर. ओडिशा में हो रही बारिश के कारण 12 जिलों में विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिये गये हैं. स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी 12 जिलों में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की, जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, ढेंकानाल, नयागढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, सोनपुर और बरगड़ के सभी स्कूल दो दिन 13 और 14 सितंबर तक बंद रहेंगे. विशेष राहत आयुक्त और स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग के सचिव के बीच बैठक के बाद यह घोषणा की गई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

