मालकानगिरि. जिले के कालीमेला प्रखंड के तेलराई ग्राम पंचायत के सुधाखुंटा गांव में बिजली गिरने से 17 मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि उन्हें चरा रहे तीन लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, गांव के एर्मा कबासी, शांति कबासी और रमा मदकामी कल शाम मवेशियों को चराने के बाद पास की एक पहाड़ी से घर लौट रहे थे. इस दौरान बदले मौसम में उन पर बिजली गिर गई. इससे 17 मवेशी मारे गए और तीन लोग बेहोश हो गए. होश में आने के बाद वे गांव पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दी. इस दौरान तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नौ गायों और आठ बैलों सहित मवेशियों को मृत पाया और चार गायें भी गायब मिलीं.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …