भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 471 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं और 57 बच्चे हुए संक्रमित हुए हैं. बच्चों की आयु 18 वर्ष से कम है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन केंद्र से 274 तथा स्थानीय संक्रमण के 197 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 4, बालेश्वर जिले में 26, बरगड़ जिले में 2, भद्रक जिले में 4, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 81, देवगढ़ जिले में 2, ढेंकानाल जिले में 5, जगतसिंहपुर जिले में 16, जाजपुर जिले में 22, झारसुगुड़ा जिले में 3, कंधमाल जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 9, केंदुझर जिले में 3, खुर्दा जिले में 196, मालकानगिरि जिले में 2, मयूरभंज जिले में 22, नयागढ़ जिले में 7, पुरी जिले में 19, संबलपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 1 तथा स्टेट पूल में 44 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 874
अब तक कुल परीक्षण 18905077
अब तक कुल पाजिटिव 1016833
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1002128
अब तक कुल सक्रिय मामले 6548