भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित विश्व के प्रथम आदिवासी आवासीय डीम्ड विश्वविद्यालय ने इमीरात से 23 शिक्षा विशेषज्ञों का एकसाथ अवैतनिक चयन किया. उनके सम्मान में एक अभिनन्दन समारोह भी कीस की ओर से आयोजित हुआ. साथ ही साथ एक विशेष अभिविन्यास सत्र भी जिसको संबोधित किये कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने. कीस की ओर से जारी प्रेसवार्ता के अनुसार ये सभी शिक्षा विशेषज्ञ कीट-कीस को नवाचार -अनुसंधान में तथा कीट-कीस को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाने में उचित मार्गदर्शन करेंगे.
आयोजित विशेष अभिविन्यास सत्र में कीट-कीस के सचिव श्री आर.एन.दाश, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा प्रशांत कुमार राउतराय तथा कीस के डीडीजी डा कान्हु चरण महाली आदि उपस्थित थे. यही नहीं, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय अपनी शैक्षिक गुणवत्ता को निरंतर बढाने के खयाल से स्थानीय आरडी विमेन्स विश्वविद्यालय तथा स्थानीय उत्कल यूनिवर्सिटी आफ कल्चर के साथ हाल ही में शैक्षिक तथा शोध के क्षेत्र में एक-दूसरे को सहयोग देने हेतु करार किया है. आरडी विमेन्स विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अपराजिता चौधरी, उत्कल यूनिवर्सिटी आफ कल्चर के कुलपति प्रोफेसर ब्योमकेश त्रिपाठी तथा कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा ने करारनामे पर हस्ताक्षर किये हैं.