-
कहा-बारिश से बदल सकती है सूख की स्थिति
-
मौजूदा स्थिति पर सरकार रख रही है नजर
-
उर्वरक की समस्या पर केंद्र से चल रही है बात
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को नुआखाई के शुभ अवसर पर किसानों को कालिया योजना के तहत 742.58 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि रबी फसल के लिए राज्यभर के 37.12 लाख से अधिक छोटे और सीमांत किसानों के लिए सहायता जारी की गई है.
राज्य में लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की सहायता राशि जमा की गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य में अगस्त के महीने में कम बारिश हुई थी. राज्य के कई हिस्सों में अब बारिश हो रही है. राज्य में सूखे जैसी स्थिति में समग्र परिवर्तन हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. पहले से ही क्षेत्र के अधिकारियों को सतर्क रहने और किसानों के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. पटनायक ने कहा कि किसानों से कृषि विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए काम करने का आग्रह किया जाता है.
उन्होंने कहा कि कोविद-19 महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य सरकार ने अब तक किसानों को 3200 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि का वितरण किया है. उन्होंने बताया कि सरकार उर्वरकों की आपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र के साथ समन्वय कर रही है. किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मैं व्यक्तिगत रूप से केंद्र के संपर्क में हूं ताकि उर्वरक के मुद्दे पर वे जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनके समाधान किये जा सकें. उन्होंने कहा कि हमने केंद्र के साथ एमएसपी और फसल बीमा का मुद्दा भी उठाया है.