Home / Odisha / कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित हुए डा विभूति पटनायक

कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित हुए डा विभूति पटनायक

  • मानपत्र के साथ एक लाख रुपये की राशि से अच्युत सामंत ने किया सम्मानित

भुवनेश्वर. स्थानीय वाणीक्षेत्र स्थित कीस जगन्नाथ मंदिर के भोगमडण्डप में कोविद गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कादंबिनी बंधु मिलन तथा पुरस्कार प्रदान सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रोफेसर शान्तनु कुमार आचार्य ने की. सम्मानित अतिथिगण में श्रीमती निरुपमा आचार्य, डा संघमित्रा मिश्रा, डा विजय कुमार नायक, श्री भीमा प्रृष्टि, ओलंपियन दुती चांद, कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद एवं कादंबिनी के संरक्षक प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा कादंबिनी ओडिया मासिक पत्रिका की सम्पादिका डा इति सामंत ने योगदान दिया. इस अवसर पर कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित किये गये प्रख्यात ओड़िया साहित्यकार डा विभूति पटनायक. इनको मानपत्र के साथ एक लाख रुपये का चेक प्रदान कर प्रोफेसर अच्युत सामंत ने मंचस्थ समस्त आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मनित किया. इस अवसर पर कादंबिनी पत्रिका तथा कुनी कथा का नवांक लोकार्पित किया गया. अपने संबोधन में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कादंबिनी बंधु मिलन तथा पुरस्कार प्रदान सम्मान समारोह में उपस्थित सभी का स्वागत किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से संबंध कादंबिनी-परिवार से बनाये रखने की भी कामना की. कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित प्रख्यात ओड़िया साहित्यकार डा विभूति पटनायक ने अपने आभार प्रदर्शन में प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा डा इति सामंत के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कादंबिनी द्वारा उसके जुलाई अंक में उनके ऊपर तैयार फीचर को उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रकाशित उपलब्धि बताया. समारोह के अध्यक्ष प्रोफेसर शान्तनु कुमार आचार्य ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कादंबिनी सम्मानः2021 से सम्मानित डा विभूति पटनायक को ओडिया साहित्य जगत की एक अनुपम विरासत बताया. मंचसंचालन तथा आभारप्रदर्शन डा इति सामंत ने किया.

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *