भुवनेश्वर. योग्यता के बावजूद सीट नहीं मिलने से उदास होने वाले बच्चों के डाक्टर बनने के सपने को सकार करने में जुटी है ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड. गणेश उत्सव के अवसर पर इस कंपनी की शाखा का शुभारंभ राजधानी स्थित जयदुर्गानगर में किया गया. जाने-माने समाजसेवी डा अजय कुमार मिश्र ने ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्थानीय कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने सथानीय पत्रकारों को बताया कि वे भारत की विश्वसनीय ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ओडिशा-पश्चिम बंगाल की फ्रेंचाइजी उसकी अन्तर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता को ध्यान में रखकर ली है. डा मिश्र का कहना था कि विगत लगभग दो सालों से कोरोना संक्रमणकाल के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उच्च शिक्षा के तहत युवाओं की पहली पसंद मेडिकल कालेजों में दाखिला लेना बन चुका है. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने सिर्फ सेवा तथा सहयोग भाव से यह जिम्मेदारी ली है. गौरतलब है कि ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड,नोयडा पिछले लगभग 17सालों से भारत समेत चीन, बांग्लादेश, यूक्रेन, कजाकिस्तान, किर्जिस्तान, रसिया तथा जार्जिया के मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस, एमडी,एमएस आदि पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाने में सहयोग कर रही है. चीन का तियान्जीन मेडिकल विश्वविद्यालय जो ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की एक शाखा है, वहां पर भी ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज ने भारतीय युवाओं को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला दिलाने में गाइडेंस दे चुकी है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के युवा टोल फ्री नं.18001023385 से सम्पर्क कर सकते हैं.
Home / Odisha / ओडिशा और बंगाल के बच्चों के डाक्टर बनने के सपने को सकार करने में जुटी ग्रोवेल एडुकेशन कंस्लटेंसी सर्विसेज
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …