ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में सदर थाना क्षेत्र के लांजिया गांव स्थित एक घर में ट्रक घुस जाने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि इस हादसे में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये. बताया गया है कि ब्रह्मपुर-दिग्गपहंडी मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक से उक्त वाहन के टकरा जाने के बाद वह सड़क किनारे एक घर में जा घुसा. इस दौरान एक ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को कुचल दिया, जबकि दूसरा एक घर में जा घुसा. इस हादसे हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस घटना में ट्रक चालकों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को जब्त कर आगे की जांच कर रही है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …