कटक. यहां स्थित श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पाने वाले पहले मरीज की शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
केंद्रापड़ा के पट्टामुंडई का यह मरीज 29 अगस्त से ईसीएमओ के सपोर्ट पर था. उसके फेफड़ों में पोस्ट-कोविद जटिलताओं के बाद अस्पताल में कोविद वार्ड से कार्डियोथोरेसिक विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था.
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल से ईसीएमओ उपचार के लिए उसी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनका भी पहले कोविद-19 का इलाज चल रहा था. फिलहाल तीन मरीजों का एससीबीएमसीएच में ईसीएमओ उपचार चल रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
