संबलपुर. कुचिंडा कस्बे के पास खारला नदी पर लोहे का पुल गुरुवार की रात गिर गया. इसमें फंसे एक ट्रक चालक और हेल्पर को खतरे से बचा लिया गया.
बताया जा रहा है कि ट्रक कुचिंडा और जमंकीरा को जोड़ने वाले पुल को पार कर रहा था, तभी प्लेटफॉर्म गिर गया. इस कारण ट्रक पुलिया से लटक गया. इसी सूचना मिलते ही पुलिस दमकल व मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा हेल्पर व चालक को बचाया. उन्हें तुरंत कुचिंडा उपमंडल अस्पताल ले जाया गया.