Home / Odisha / 36वां अभामाम सम्मेलन नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित

36वां अभामाम सम्मेलन नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर 
ओडिशा प्रदेश – अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से 36 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक ओडिशा प्रदेश द्वारा धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्षा शारदा लखोटिया एवं राष्ट्रीय नेत्रदान प्रमुख संध्या अग्रवाल जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में किया गया। ओडिशा प्रांत से प्रांतीय अध्यक्षा ललिता अग्रवाल एवं प्रांतीय नेत्रदान प्रमुख अंजू मित्तल के नेतृत्व में प्रांत की सभी शाखाओं के उल्लेखनीय भागीदारी रही। जिन्होंने अथक प्रयास  कर पूरे प्रांत के लाखों लोगों के मन में नेत्रदान का संकल्प भर दिया। 4000 सदस्यों द्वारा प्रचार जिसके अंतर्गत नेत्रदान क्यों कैसे कर सकते हैं विस्तृत जानकारी दी गई।
पखवाड़ा की शुरुआत टीवी कलाकारों के शुभकामना संदेश से 40 शाखा के सम्मिलित प्रयास से वीडियो से आवाहन, प्रांतीय प्रमुख के स्वरचित नेत्रदान पर गीत राष्ट्र को समर्पित, 20/20 होर्डिंग, 26,000 बैग में नेत्रदान प्रचार, 4 नेत्रदान हुए, 6000 पंपलेट वितरण, 1100 स्टीकर, 200 बुजुर्गों का सम्मान, 2000 थैला में नेत्रदान छपवा कर वितरण, 300 पोस्टर, 190 बच्चों बीच ड्राइंग प्रतियोगिता, शाखा के 240 बहनों बीच टैटू प्रतियोगिता व 200 वीडियो नेत्रदान पर कर यूट्यूब के माध्यम से प्रचार प्रसार, 301 नेत्र परीक्षण, 75 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन, 2000 मास्क वितरण, 3000 फॉर्म भरवाए गए, 8 लघु रैली, 65 स्टैंडी बैनर शोरूम व मॉल वगरों में रखे गए, 250 कैप वितरण, 15 पोस्टर दीवार पर पेंटिंग, 150 ऑटो में बैनर व पोस्टर इत्यादि द्वारा कार्य कर जागरूकता लाई गई। कई जाने-माने डॉक्टरों द्वारा जूम पर बेवीनार कर आंखों की देखभाल वह नेत्रदान क्यों करें पर जानकारी दी गई।

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *