केंद्रापड़ा. केंद्रापड़ा कस्बे के तीनमुहानी चौक पर गुरुवार को हेल्मेट व मास्क चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक पूर्व सैनिक जवान की पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि सेना का पूर्व जवान मनोरंजन अपने परिवार के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने कॉलेज चौक पर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया. कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस ने उसे फिर से तीनमुहानी चौक पर जुर्माना भरने के लिए कहा.
मनोरंजन ने जब जुर्माना देने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और जवाबी कार्रवाई करने पर उन पर हमला भी किया. बाद में उन्हें केंद्रापड़ा टाउन पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर सहित पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

