-
थानों को सूचना संग्रह करने का निर्देश, प्रतिनिधियों की पृष्टिभूमि जांची जायेगी
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र ने कहा कि पत्रकारों की अपराधिक पृष्टिभूमि की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के नाम लोगों से जबरन वसूली और ब्लैक मेलिंग को रोकने के लिए सभी आईआईसी को निर्देश दिया है कि वह वेब मीडिया के प्रतिनिधियों की अपराधिक पृष्टिभूमि की जांच करें. उन्होंने आज यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि काफी लोग ऐसे अपराधिक पृष्टिभूमि वाले पत्रकारों के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं. कुछ शिकायत करने में डर भी रहे हैं. इसे देखते हुए सभी आईआईसी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिनिधियों की पृष्टभूमि को खंगालें.
पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र ने कहा विभिन्न जिलों में कई मुकदमा दर्ज हुए हैं और कुछ गिरफ्तार हुए हैं. यहां भी कुछ सूचनाएं मिली हैं. कुछ लोग पुलिस से संपर्क कर रहे हैं कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जायेगा कि इसे कौन संचालित कर रहा है तथा कौन-कौन इसके प्रतिनिधि हैं, इसकी पहचान की जायेगी. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के नाम पर किसी को परेशान करने, ब्लैकिंग और जबरन वसूली के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.