गोविंद राठी, बालेश्वर
जिले के बस्ता प्रखंड में मथानी के पास जलका नदी का जलस्तर बुधवार सुबह खतरे के निशान को पार गया. यहां खतरे के निशान 5.5 मीटर के मुकाबले 5.6 मीटर पर नदी का जलस्तर है. जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के के कारण हो रही बारिश से नदी के ऊपरी जलभंडारों में जलस्तर बढ़ गया है. इससे तटीय गांवों के निवासियों में दहशत है. बताया गया है कि मयूरभंज जिले के सुलियापाड़ा, मोरडा, तित्रडा और रासगोविंदपुर इलाकों में हो रही बारीश से जलका नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. अगर जलस्तर और बढ़ जाता है, तब यहां बाढ़ आने कि संभावना काफी अधिक हो जाएगी. इसके प्रभाव में बस्ता प्रखंड की सात पंचायतें और सदर प्रखंड की दो पंचायतें प्रभावित होंगी.