-
सोमवार से शनिवार तक खुलेगा मंदिर, रविवार को रहेगा बंद
पुरी. पुरीधाम स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर में दर्शन की अवधि दो घंटे के लिए बढ़ा दी गयी है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) की आज हुई बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार, पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है. इस बैठक में एसजेटीए ने सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक देवताओं के दर्शन की अनुमति देने का फैसला किया है. इससे पहले, भक्तों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन की अनुमति थी. इसके अलावा, मंदिर शनिवार को खुला रहेगा और रविवार को बंद रहेगा. उल्लेखनीय है कि कोविद-19 महामारी की दूसरी लहर में महीनों बंद रहने के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर को 23 अगस्त को फिर से खोल दिया गया था, लेकिन सप्ताहांत के दौरान सेनिटाइजेशन के लिए बंद किया जा रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

