गोविंद राठी, बालेश्वर
जिले के सहदेवखुन्टा मॉडल थाने की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डकैत गैंग के एक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, शहर के आसपास के कश्मीला, राष्ट्रीय राजमार्ग, सुंदरी, शेरगढ़ टूल गेट, चांदीपुर एवं अन्य स्थानों पर हो रही अनेक डकैती एवं लूट के वारदात में इस गिरोह का हाथ था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूना उर्फ रवींद्र जेना(21), विपिन जेना (21), टूना उर्फ अजीत कमिला (21), मुन्ना उर्फ मधुसूदन पातो (20), रामू उर्फ शेख रमजान (19), राजू उर्फ मानस कुमार जेना (20) एवं गब्बर उर्फ आदित्य सेनापति (20) के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल, नकद पांच हजार रुपये, छह मोबाइल फोन, एक टेबलेट फोन, एक पेन ड्राइव, एक खिलौने वाली बंदूक, एक भुजाली एवं एक तेलंगा कटरी सहित कईं अन्य सामग्री जब्त की है.
मालूम हो कि इसी महीने की एक तारीख को रेमुणा गौलाई के पास आईडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी प्रताप कुमार बारीक से इस गिरोह के सदस्यों ने बंदूक एवं चाकू दिखाकर तीस हजार रुपये नकद सहित अन्य जरूरी दस्तावेज एवं एक टेबलेट फोन लूट लिया था. इस घटना की वारदात की शिकायत प्रताप ने सहदेवखुन्टा थाना में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की एवं इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने पहले भी टाउन थाना अधीन एक ट्रक ड्राइवर से डकैती, शेरगढ़ से 90 हजार रुपये की डकैती, चांदीपुर थाना अधीन एक बैंक कर्मचारी के निकट से एक लाख नकद की डकैती आदि कई वारदातों को अंजाम दिया था. आज यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोविंद चंद्र सेठी ने सूचना देते हुए कहा कि सहदेवखुन्टा थाना के अधिकारी सुचेंद्र महालिक के नेतृत्व में बिरंचि साहू, यूके भुयांन, चित्र सेन देऊरी सहित अन्य कर्मचारीयों द्वारा गठित टीम का गठन कर इस गिरोह पर नकेल कसा गया.