-
केंद्र सरकार की रेलवे में बिक्री की योजना का विरोध
भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे श्रमिक यूनियन के आज मंडल और क्षेत्रीय स्तरीय पर केंद्र सरकार की रेलवे में बिक्री की योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि केंद्र की इस योजना के खिलाफ सबसे बड़े रेलवे ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन चेतावनी दिवस के रूप में किया और उसके आह्वान पर ओडिशा में भी यह विरोध प्रदर्शन किया गया.
इसके तहत भुवनेश्वर में कोचिंग यार्ड में सीनियर सीडीओ कार्यालय के समक्ष पूर्व तट रेलवे श्रमिक यूनियन भुवनेश्वर शाखा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए देशव्यापी चेतावनी दिवस को अपना समर्थन दिया. यह जानकारी यहां पूर्व तट रेलवे श्रमिक यूनियन, भुवनेश्वर शाखा के सचिव कौशिक साहा ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार देश में 400 रेलवे स्टेशन, 15 रेलवे स्टेडियम, 90 पैसेंजर ट्रेन, 265 गुड्स शेड, 741 किलोमीटर लंबी कोकंण रेलवे, 643 किलोमीटर समर्पित भाड़ा कारिडोर, 1400 किलोमीटर का ओवरहेड एक्युवमेंट, चार हिल रेलवे कालोनी को बेचने की योजना बना रही है. हम इसी का विरोध करते हुए पूर्व तट रेलवे श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष कामरेड पीके पाटसाहनी के नेतृत्व में और मंडल संयोजक रंजीत कुमार दास के आह्वान पर भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष विमल मिश्र, संयुक्त महासचिव बिरज महापात्र ने चेतवानी दिवस को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.