प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नारायणी माता सैन समिति द्वारा अलवर वाली श्रीश्री 1008 नारायणी सती माता का 12वां वार्षिक उत्सव बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री नारायणी माता सैन समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश सेन एवं सचिव पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान विजय वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी कोमल वर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई. इस वार्षिक उत्सव में स्थानीय भजन कलाकार रिद्धि सिद्धि सैन, गोपाल भाई, पवन शर्मा, गोपी शर्मा, अनिल शर्मा तथा अन्य कलाकारों द्वारा नारायणी माता का सुमधुर भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि टाटानगर से क्रांति सेना के प्रमुख अरुण कुमार शर्मा, कांतिलाल सैन एवं क्रांति सेना के अध्यक्ष ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस कार्यक्रम में स्थानीय कई संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें मुख्य रुप से किशन मोदी, रमन बागड़िया, शरत सांगानेरिया, दामजी भावसिंहका, गोपाल मोदी, कमल सिकारिया, सचिन उदयपुरिया, किशोर आचार्य, कालू भाई, अनु भाई, संतोष बानपुरिया, एवं सुरेश वर्मा उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …