Home / Odisha / लायन्स क्लब कटक ग्रेटर का 23वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

लायन्स क्लब कटक ग्रेटर का 23वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

  •  लायन विजय खंडेलवाल को डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर के लिए किया गया सम्मानित

  •  दिव्या सन्तुका बनी क्लब की प्रथम महिला महासचिव

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
लायन्स क्लब कटक ग्रेटर का 23वां शपथ ग्रहण समारोह चेयरमैन लायन सीए संजय संतुका की देखरेख में धूमधाम से आयोजन हुआ. इसमें लायन मनोज अग्रवाल को वर्ष 2021-2022 के लिए अध्यक्ष पद की, मनोज कुमार सिंघी को कोषाध्यक्ष एवं लायन दिव्या सन्तुका को महासचिव पद की शपथ लायन्स डिस्ट्रक्ट 322सी5 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात मोहंती ने वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन भगवान गुप्ता, निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश जेना एवं वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गौरीशंकर अग्रवाल की उपस्थिति में दिलायी. इसमें रीजनल चेयरपर्सन ललित पटावरी, जोन चेयरपर्सन लायन विकास नायार उपस्थित थे. इसके अलावा लायन राजकुमार खेमका, उषा मुंधड़ा, मंजू पटावरी को उपाध्यक्ष, कौशल्या मोड़ा को सहसचिव, लायन धनराज अग्रवाल को-मेम्बरशिप चेयरमैन, लायन सीए संजय संतुका को क्लव संचालक एवं सुभाष केड़िया को जनसम्पर्क अधिकरी पद की एवं अन्य सदस्यों को विभिन्न पदों कि शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर भगवान गुप्ता ने कहा कि लायन्स क्लब कटक ग्रेटर सेवा कार्य में कटक में ही नहीं पूरे डिस्ट्रिक्ट 322सी5 की अग्रणी क्लब है. पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात मोहंती ने कहा कि लायन्स क्लब कटक ग्रेटर के सभी सदस्य एक टीम के रूप में समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सभी क्लबों को ग्रेटर की कार्यशैली अपनाने का अह्वान किया.
इससे पूर्व, वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं “खुशी के पल” कार्यक्रम में तन-मन-धन से सहायता करने वाले सदस्यों का आभार ज्ञापन करते हुए सभी को सम्मानित किया, जिसमें राजकुमार खेमका, आनन्दराज कोचर, आनन्द पोद्दार, आनन्द जालान, धनराज अग्रवाल, गोपी मुंधरा, गौरीशंकर अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, ललित पटावरी, लिना पृष्टी, मदन झवंर, महेश गोयनका, महेश मोदी, मनोज अग्रवाल, नारायण प्रसाद, पूजा पोद्दार, पवन केड़िया, राधेश्याम गनेरिवाल, राकेश जैन, सुरेश जैन, सुशील सन्तुका एवं विनय जैन आदि मुख्य थे. वर्ष 2020-21 में हर कार्य में सही परामर्श एवं सम्पूर्ण सहायोग देने वाले क्लव के पूर्व अध्यक्ष सीए संजय कुमार संतुका को “लायन ओफ द इयर” अवार्ड से सम्मानित किया गया.
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात मोहंती ने संजय कुमार संतुका, ललित पटावरी एवं गौरीशंकर अग्रवाल को विशेष रूप से इन्टरनेशनल प्रेसीडेंट्स सर्टिफीकेट से सम्मानित किया. इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन विजय खंडेलवाल को डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर के लिए सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी एवं कटक के अन्य क्लबों के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित हो कर विभिन्न नव निर्वाचित पदाधिकारिओं को शुभकामना प्रदान की, जिनमें लायन्स क्लब कटक पर्ल की अध्यक्षा अलका सिंघी एवं रीमा केड़िया मुख्य थे.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *