भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर इस बार भी मां दुर्गा की चार फीट मूर्ति स्थापित करने व बिना श्रद्धालुओं के पूजा का आयोजन करने संबंधी राज्य सरकार के निर्देश का कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को विरोध किया. कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जब सारी स्थिति सामान्य हो रही है तो दुर्गा पूजा पर इस तरह की पाबंदी हटनी चाहिए. कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए दुर्गा पूजा आयोजित करने के लिए अनुमति दी जानी चाहिए.
कटक के विधायक मोहम्मद मोकिम ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि कटक हजार साल पुराना शहर है. केवल कटक ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जाती है, लेकिन राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि देवी दुर्गा की मूर्ति चार फीट से अधिक नहीं होगी तथा श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकते. राज्य सरकार का यह निर्णय लोगों के धार्मिक भावना पर आघात किया है. जब बाकी सारी चीजों को अनुमति दी जा रही है तब दुर्गा पूजा को भी कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कर अनुमति दी जाए. पाबंदी का आदेश वापस लिया जाए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से रुलिंग देने की मांग की. कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय ने भी यह मांग उठायी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …