Home / Odisha / ओडिशा में 93 बच्चों समेत और 638 कोरोना संक्रमित

ओडिशा में 93 बच्चों समेत और 638 कोरोना संक्रमित

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 93 बच्चों समेत और 638 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बच्चों की आयु 18 वर्ष तक है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 372 तथा स्थानीय संक्रमण के 266 मामले शामिल हैं. अनुगूल जिले में 17, बालेश्वर जिले में 33, बरगढ़ जिले में 7, भद्रक जिले में 14, बलांगीर जिले में 2, बौध जिले में 1, कटक जिले में 66, देवगढ़ जिले में 3, ढेंकानाल जिले में 9, गजपति जिले में 9, गंजाम जिले में 4, जगतसिंहपुर जिले में 22, जाजपुर जिले में 32, झारसुगुड़ा जिले में 2, कलाहांडी जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 15, केंदुझर जिले में 14, खुर्दा जिले में 245, कोरापुट जिले में 3, मालकानगिरि जिले में 5, मयूरभंज जिले में 22, नवरंगपुर जिले में 4, नयागढ़ जिले में 2, पुरी जिले में 18, रायगड़ा जिले में 4, संबलपुर जिले में 14, सोनपुर जिले में 2, सुंदरगढ़ जिले में 15 तथा स्टेट पूल में 52 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 727
अब तक कुल परीक्षण 18534435
अब तक कुल पाजिटिव 1012805
अब तक कुल स्वस्थ हुए 997790
अब तक कुल सक्रिय मामले 6900

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *