भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और सात संक्रमितों की मौत होने की पुष्टि की गयी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में दो, भुवनेश्वर में एक, खुर्दा में एक, कटक में दो तथा पुरी में एक संक्रमित की मौत हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है. उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. इसी तरह एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना के कारण होने की पुष्टि हुई है.
राजधानी भुवनेश्वर में एक 64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो बुक्कल म्यूकोसा में कार्सिनोमा और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. कटक जिले में एक 85 वर्षीय महिला तथा एक 47 वर्षीय महिला, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी, की मौत हुई है. खुर्दा जिले में एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरी जिले में एक 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …