जयपुर. कोरापुट जिले के कोटपाड़ प्रखंड के बाटा कुहुड़ी गांव के पास आज बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मोटरसाइकिल चालक और उसके पीछे बैठा एक व्यक्ति शामिल है. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने कोटपाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. खबर लिखे जाने तक दोनों की शिनाख्त नहीं पायी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि विपरीत दिशा में जगदलपुर की ओर से कोटपाड़ की ओर आ रही एक बाइक की एक कार से आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे की सूचना पाकर कोटपाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
