अनुगूल. अनुगूल पुलिस ने रंगदारी व अनैतिक तस्करी के दो अलग-अलग मामले में एक दंपत्ति और एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. सोमवार को चारों को कोर्ट में पेश किया गया. बताया जाता है कि ब्लैकमेलिंग (जबरन वसूली) मामले में तुरंगा में एक ब्यूटी पार्लर के मालिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पिता-पुत्र की जोड़ी को पूर्व की शिकायत पर अनैतिक तस्करी रोकथाम (आईटीपी) अधिनियम (वेश्यावृत्ति) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के आधार पर ब्यूटी पार्लर के मालिक पर भी आईटीपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि वह कथित तौर पर अपनी पत्नी को वेश्यावृत्ति में शामिल कर रहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्यूटी पार्लर मालिक ने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में युवक का वीडियो बनाया था. उसने इस वीडियो का इस्तेमाल युवकों से रंगदारी वसूलने के लिए किया.
जब उनकी मांगें बढ़ीं, तो पिता-पुत्र की जोड़ी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. इस बात का अहसास होने पर दंपति ने पूर्व के खिलाफ रेप का काउंटर शिकायत दर्ज कराई. दो शिकायतों के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है. बताया गया है कि महिला और उसके पति को बैंक के माध्यम से 1.29 लाख रुपये और ई-वॉलेट के माध्यम से 10,000 रुपये मिले. इसलिए, जबरन वसूली में दंपति के शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं. इसके अलावा, पिता-पुत्र की जोड़ी को आईटीपी मामले में ‘ग्राहक’ के रूप में दर्ज किया गया है.